गहलोत सरकार द्वारा दिए गए iphone 13 फ़ोन वापस करेंगे बीजेपी विधायक, पूनियां ने दी जानकारी: गहलोत सरकार ने राजस्थान का बजट पेश करने के बाद सभी विधायकों को iphone 13 फोन किया गिफ्ट, गहलोत सरकार द्वारा विधायकों को दिए गए इस नायाब तोहफे पर हुआ लाखों खर्च, इस खर्चे को लेकर जब मीडिया में आने लगीं तमाम तरह की खबरें, तो देर शाम भाजपा ने iphone 13 के रूप में मिली गहलोत सरकार की सौगात लौटाने की बात कह डाली, देर रात बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा- ‘माननीय गुलाबचंद कटारिया और राजेन्द्र राठौड़ तथा अन्य विधायकों से चर्चा के बाद यह हुआ है निश्चित, कि प्रदेश भाजपा के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गए iPhone करेंगे वापस,’ गहलोत सरकार ने विधायकों को दिए गए इस महंगे तोहफे पर लगभग 58 लाख रुपए किए हैं खर्च
RELATED ARTICLES