बीजेपी विधायक ने गहलोत सरकार को बताया ‘धृतराष्ट्र’, बोले- ‘राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट’: भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर कसा तंज, रामलाल शर्मा ने कबीर जी के दोहे को दोहराते हुए कहा- ‘वर्तमान समय में कबीर जी का दोहा याद आ रहा है “राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत काल पछताएगा प्राण जाएंगे छूट…, मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों का RAS में चयन होने के मामले को लेकर रामलाल शर्मा का बयान- ‘प्रदेश की सरकार है इन सब कृत्यों को देख रही है मूक दर्शक बनकर, क्योंकि ये सरकार की है मजबूरी, सरकार उन पिलरों पर है टिकी हुई, जिनसे नाराजगी नहीं ले सकते, गहलोत सरकार धृतराष्ट्र की तरह बैठी हुई है आंख पर पट्टी बांधकर, वर्तमान में जिन पिलरों पर टिकी हुई है राज्य सरकार, वे पिलर ही प्रदेश की संपदा को लगे हैं लूटने में, कोई माइंस अलॉट में लगा हुआ है तो कोई लैंड अलॉट में, इतना ही नहीं, कोई तो रात के समय में बजरी के ट्रक निकलवाने में है लगा’

बीजेपी विधायक ने गहलोत सरकार को बताया 'धृतराष्ट्र'(file photo)
बीजेपी विधायक ने गहलोत सरकार को बताया 'धृतराष्ट्र'(file photo)

Leave a Reply