सुमेधानंद का बड़ा बयान- ‘किसानों के भेष में कांग्रेसी कर रहे भाजपा नेताओं पर हमला, बहरुपिए बन सड़कों पर लगा रहे जाम’: सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती की प्रेसवार्ता, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बजौर पर हमले के मामले में बोले सुमेधानंद- ‘कांग्रेस और लेफ्ट नेताओं ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर की हमले की सुनियोजित साजिश, कांग्रेस सरकार के सहयोग से ही हो रहे हैं ऐसे हमले’, सुमेधानंद ने कांग्रेस सरकार पर लगाया अपराधियों और असामजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप, सुमेधानंद ने कहा- ‘किसान संघ के नाम पर कम्युनिस्टों को जा रहा है उकसाया, यह किसानों के भेष में बहरूपिए बनकर बैठे हैं सड़क जाम कर, भाजपा के नेताओं को जानबूझकर टारगेट कर करवाए जा रहे हैं हिंसक हमले, लोकतंत्र में विरोध का हक है सबको, लेकिन हिंसक हमले की अनुमति किसी को नहीं’, सुमेधानंद ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना- ‘सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके पास है गृह मंत्रालय का प्रभार, वे साल भर से घर में कैद हैं, प्रदेश में अराजकता है चरम पर, ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन दुखद घटनाओं की नहीं आती हैं खबरें, कानून व्यवस्था बद से हो रही है बदतर, गहलोत लगे हैं दिल्ली आलाकमान को खुश करने में, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर में इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत की कांग्रेस समर्थित लोगों ने, अब ये किसान के भेष में चाहते हैं बचना, लेकिन जनता देख रही है सब’

सुमेधानंद का बड़ा बयान- 'किसानों के भेष में कांग्रेसी कर रहे भाजपा नेताओं पर हमला(file photo)
सुमेधानंद का बड़ा बयान- 'किसानों के भेष में कांग्रेसी कर रहे भाजपा नेताओं पर हमला(file photo)

Leave a Reply