अजय माकन दाग रहे विधायकों पर सवाल!, माननीयों की शिकायत और ‘मन की बात’ भी कर रहे हैं नोट: विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन कर रहे हैं रायशुमारी, विधायकों से किया जा रहा है वन-टू-वन संवाद, विधायकों की शिकायत और सुझाव अजय माकन कर रहे हैं आई पैड में नोट, प्रभारी अजय माकन सभी विधायकों से पूछ रहे हैं सवाल, ‘सरकार और संगठन के कामकाज को लेकर क्या है फीडबैक?, राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में क्या है राय?, कांग्रेस सरकार सत्ता में वापस कैसे लौटे इस पर क्या है सुझाव? प्रभारी मंत्री कैसा कर रहे हैं काम, उनकी कोई शिकायत हो तो बताए, गहलोत की सरकार की योजनाओं के बारे में मांगी राय, सरकार और संगठन के कामकाज को लेकर क्या है फीडबैक, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और राजनीतिक नियुक्ति के लिए मांगे नाम, प्रभारी माकन ने विधायकों से उनकी व्यक्तिगत समस्या और शिकायतें पूछीं, सूत्रों का ये भी दावा- अधिकांश विधायकों ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ

माकन की 'रायशुमारी', 'शिकायत' और 'मन की बात' कर रहे नोट
माकन की 'रायशुमारी', 'शिकायत' और 'मन की बात' कर रहे नोट

Leave a Reply