लखीमपुर से BJP विधायक बाला प्रसाद का भी डोला मन! सपा दफ्तर में अखिलेश से मुलाकात जारी: लखीमपुर से भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का भी मन डोला, बाला प्रसाद अवस्थी पहुंचे लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर, अखिलेश यादव से कर रहे हैं मुलाकात, सपा जॉइन करने की हो रही है चर्चा, बड़ी संख्या में बाला प्रसाद के समर्थक भी हैं मौजूद, आज अब तक 3 विधायकों भाजपा से दे चुके हैं इस्तीफा, अब अगर बाला प्रसाद अवस्थी भी सपा में होते हैं शामिल तो आज का स्कोर हो जाएगा 4 विधायक, इससे पहले पिछले दो दिन में 6 विधायकों भाजपा से दे चुके हैं इस्तीफा, सभी के सपा के संपर्क में होने की है चर्चा

लखीमपुर से BJP विधायक बाला प्रसाद का भी डोला मन!
लखीमपुर से BJP विधायक बाला प्रसाद का भी डोला मन!
Google search engine