पश्चिम बंगाल में BJP को लग सकता है एक और झटका, सब्यसाची दत्ता कभी भी हो सकते है TMC में शामिल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में नहीं लग रहा कई विधायकों एवं नेताओं का मन, चुनाव से पहले इन नेताओं ने TMC को अलविदा कह थामा था कमल का साथ, लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस बीजेपी को दे रही है लगातार झटका, कई विधायकों-सांसदों का TMC में शामिल होना हो चूका है पहले ही शुरू, इस बीच आ रही खबर के अनुसार विधाननगर के पूर्व मेयर सब्यसाची दत्ता कभी भी छोड़ सकते हैं बीजेपी का दामन, साथ ही दत्ता की कभी भी हो सकती है TMC में वापसी, सूत्रों के अनुसार घर वापसी के लिए दत्‍ता ने पहले ही कर ली है तृणमूल कांग्रेस से बात, साल 2019 में दुर्गा पूजा से ठीक पहले सब्यसाची दत्ता बीजेपी में हुए थे शामिल

पश्चिम बंगाल में BJP को लग सकता है एक और झटका
पश्चिम बंगाल में BJP को लग सकता है एक और झटका
Google search engine