सिस्टम आखिर आरोपियों को क्यों बचा रहा है, केंद्रीय मंत्री को कैबि‍नेट से किया जाए बर्खास्‍त- अरविंद केजरीवाल: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी नहीं ले रही थमने का नाम, इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के साथ साथ योगी सरकार पर भी साधा निशाना, केजरीवाल ने कहा- ‘सिस्टम आखिर आरोपियों को क्यों बचा रहा है, सब कह रहे हैं कि पूरा सिस्टम बचा रहा है हत्यारों को, हत्यारों को क्यों नहीं किया जा रहा गिरफ्तार, आखिर क्या है मजबूरी, सरेआम कोई इतने लोगों को रौंद जाए और सब उन्हें बचाने में लग जाए, ऐसा नहीं होता, प्रधानमंत्री जी आज पूरा देश देख रहा है, एक गाड़ी आई और लोगों को रौंदकर चली गई, आखिर सिस्टम क्या कर रहा है, किसको बचाया जा रहा है, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को कैबि‍नेट से किया जाए बर्खास्‍त’

सिस्टम आखिर आरोपियों को क्यों बचा रहा है
सिस्टम आखिर आरोपियों को क्यों बचा रहा है

Leave a Reply