विधानसभा के बजट सत्र का आगाज कल, मैडम राजे की अनुपस्थिति में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक

सरकार को चुनौती देने के लिए प्रतिदिन 10 बजे विधायकों को विधानसभा पहुंच कर विभिन्न मुद्दों पर करनी होगी चर्चा, उसके बाद कोर ग्रुप करेगा मुद्दे का निर्धारण, बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी और बिजली बनेंगे प्रमुख मुद्दे

मैडम राजे की अनुपस्थिति में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक
मैडम राजे की अनुपस्थिति में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक

Politalks.News/RajasthanAssemblySession. राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र कल सुबह 11 बजे से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र में कई मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी को लेकर मंगलवार को विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी समेत अन्य तीन विधायकों को श्रद्धांजलि के साथ हुई. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बैठक में गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही, हालांकि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कल ही कह दिया था कि मैडम राजे की पुत्रवधु अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए राजे इस बैठक में नहीं आएंगी.

बीजेपी विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार को चुनौती देने के लिए प्रतिदिन विधायकों को सुबह 10:00 बजे तक विधानसभा पहुंचना होगा और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी होगी. इस चर्चा में जो सामने निकल कर आएगा उसके निर्धारण के लिए एक कोर ग्रुप का भी गठन किया गया है जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां समेत वरिष्ठ विधायक होंगे. जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में होंगी तो उनसे भी मुद्दों के बारे में रायशुमारी की जाएगी. यहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों को निर्देश दिए गए कि सत्र के दौरान उनकी उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की गुलाम नबी को सदन से दी गई भावभीनी विदाई के बीच आठवले ने दिया आजाद को न्यौता

आगे सरकार का रास्ता बेहद कठिन रहेगा- पूनियां
विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘सरकार ने बहुत सारे ऐसे अवसर दिए हैं, जिनसे सदन में और सदन से बाहर भी घेरा जाएगा. बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी जैसे बहुत से मुद्दे हैं, न पर सरकार को आक्रामक तरीके से हम सदन में पूरी तरह से घेर सकते हैं.’ पूनियां ने कहा सरकार ने अभी आधा रास्ता तय किया है, लेकिन सरकार का बाकी का आधा रास्ता बेहद कठिन रहेगा, क्योंकि इस सवा 2 साल के कुशासन में इतने वर्ग पीड़ित हैं, हम सरकार से सड़क से लेकर सदन तक जवाब मांगेंगे.

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार जिन मुद्दों पर विफल रही है उन मुद्दों पर सदन के अंदर सरकार को घेरने का काम किया. भाजपा विधायक दल ने ऐसे 50 से ज्यादा मुद्दों को चुना है जिनको लेकर सरकार को सदन में चुनौती दी जाएगी. राठौड़ ने कहा सत्र के दौरान विभिन्न प्रस्ताव के जरिए इन मुद्दों को उठाया जाएगा और सरकार से जवाब मांगा जाएगा. प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के मसले पर बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के दौरे को लेकर राजस्थान में किसान आंदोलन को हवा देने की कोशिश कर रही है. उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसान कर्ज माफी और बिजली को लेकर भी सरकार को घेरा जाएगा. राठौड़ ने कहा कि यह बजट सत्र सरकार के लिए संकट सत्र के रूप में आएगा.

Google search engine

Leave a Reply