पॉलिटॉक्स न्यूज/महाराष्ट्र. शिवसेना के ‘200 विधायक’ वाले बयान पर प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस खासे नाराज हैं और गुस्से से भड़के हुए हैं. फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं है. उद्धव सरकार और सहयोगी दलों में भारी असंतोष है, पहले शिवसेना उसको सही करने की कोशिश करे. हमारा नंबर जिस दिन बढ़ाने का तय करेंगे, उस दिन बढ़ जाएगा. फडणवीस ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संकट और प्रदेश सरकार की नाकामी छिपाने के लिए जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से बीजेपी प्रदेश सरकार पर बिगड़ते कोरोना संकट पर हमलावर है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 54 हजार को पार कर गई है. इस बात का हवाला देकर बीजेपी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सरकार आवास के चक्कर काट रहे हैं और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कहा रहे हैं. इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना‘ में लिखा, ‘विपक्ष के 105 विधायक हैं और हमारे पास 170. अगर हमारे पास 200 हो जाएं तो विरोधी सरकार को दोषी न मानें‘.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की उलटी गिनती हो गई है शुरु!
इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी से कोई विधायक टूटने वाला नहीं है. एमएलसी चुनाव में सरकार को डर था कि उनके वोट टूटेंगे इसलिए शिवसेना ऐसी बयानबाजी कर रही है. बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि शिवसेना ये सब बातें करके एजेंडा बदलना चाहती है. वे चाहते हैं कि कोरोना की चर्चा कम से कम हो. पूर्व सीएम ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार की नाकामी के सामने आने के डर से रोज नया शिगूफा छोड़ देते हैं, ताकि कोई यह न पूछे कि महाराष्ट्र में कोरोना से लोग कैसे मर गए.
महाराष्ट्र सरकार के सहयोगी दलों में रार का जिक्र करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार में खटपट है. आप पृथ्वीराज चव्हाण या कांग्रेस के नेताओं का बयान देख लीजिए. एनसीपी के कुछ नेताओं का बयान देख लीजिए. शिवसेना के अंदर बहुत असंतोष है. उन्होंने शिवसेना प्रवक्ता और नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वे सरकार के मंत्री और विधायकों से बात करके देखें, सब स्पष्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में क्यों नहीं रुक रहा कोरोना? सवाल पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब, शुरू हुई सियासी जंग
फडणवीस ने आगे कहा कि बीजेपी देश में राज करने वाली पार्टी है. अनेक राज्यों में हमारी सरकार है. यहां पर विपक्ष में होकर भी इन तीनों पार्टियों से दोगुनी सीटें हमारे पास हैं. शिवसेना को अपनी चिंता करनी चाहिए. हमारी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि हाल में राहुल गांधी के एक बयान के बाद गठबंधन सरकार में दरार पड़ने की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दलों की बैठक लेते हुए सभी कयासों को महज एक अफवाह करार दिया. साथ ही राहुल गांधी से फोन पर वार्ता कर संज्ञान लिया. वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि वे खुद डैमेज कंंट्रोल करेंगे और सरकार सुरक्षित रहेगी. इधर, संजय राउत ने उद्धव सरकार को 5 साल चलने वाली सरकार बताया.