बीजेपी हमारे लोगों को अपना रही है लेकिन कांग्रेस नहीं देती महत्व- युवाओं के पार्टी बदलने पर बोले गहलोत: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PCC मुख्यालय पहुंच राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर आयोजित प्रार्थना सभा में स्व राजीव गांधी को किये श्रद्धा सुमन अर्पित, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बोले सीएम गहलोत- ‘राजीव गांधी ने देखा था 21वी सदी का सपना, उनके कामों को आज भी किय जाता है याद लेकिन दुर्भाग्य से उनके कामों को भुलाने का किया जा रहा है काम, पुरे देश में लगी है आग, भाजपा वाले करते हैं आग लगाने का काम जबकि कांग्रेस करती है आग बुझाने का काम,’ वहीं युवा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बोले गहलोत- ‘ये तो चलता रहेगा और लोग आते जाते रहेंगे, कांग्रेस और बीजेपी की सोच में है काफी फर्क, बीजेपी हमारे यहां से गए हुए लोगों को अपना रही है लेकिन कांग्रेस कभी बीजेपी से आए लोगों को नहीं देती महत्व’

युवाओं के पार्टी बदलने पर बोले गहलोत
युवाओं के पार्टी बदलने पर बोले गहलोत
Google search engine