संघी जीनियस पूछ रहे हैं कि बिना बिजली के फव्वारा कैसा?- ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर बोले ओवैसी: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर देशभर में सियासत गर्म, कथित रूप से मस्जिद के वजू खाने में मिले शिवलिंग को लेकर मुस्लिम का दावा, वह शिवलिंग नहीं है फव्वारा, तो हिन्दू पक्ष ने किया इसका विरोध, इस मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘संघी जीनियस पूछ रहे हैं कि बिजली के बिना एक फव्वारा कैसे था? इसे ग्रेविटी कहा जाता है, संभवतः दुनिया का सबसे पुराना कामकाजी फव्वारा 2700 साल पुराना है, प्राचीन रोमन और यूनानियों के पास पहली और छठी शताब्दी ईसा पूर्व के थे फव्वारे, शाहजहां के शालीमार उद्यान में 410 फव्वारे हैं, इन संघियों को विकिपीडिया लिंक के साथ छोड़ना होगा क्योंकि इससे अधिक कुछ भी हो सकता है उनके लिए बहुत जटिल’
RELATED ARTICLES