भाजपा की जड़ें असत्य व अन्याय में लिप्त हो चुकी हैं- सचिन पायलट: कृषि कानूनों के विरोध में 18 दिनों से जारी किसान आंदोलन को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- किसानों के साथ किया जा रहा निष्ठुर व्यवहार दर्शाता है कि भाजपा की जड़ें असत्य व अन्याय में लिप्त हो चुकी हैं, जिस कारण पूरे देश का पेट भरने वाले हमारे अन्नदाता अहिंसा व सत्य का अनुसरण करते हुए जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं

Kpon74o Sachin Pilot 625x300 09 December 20
Kpon74o Sachin Pilot 625x300 09 December 20
Google search engine