BJP ने उपचुनाव के लिए तय किए प्रभारी, वल्लभनगर की जिम्मेदारी मेघवाल तो धरियावद संभालेंगे राठौड़: वल्लभनगर और धरियावद के लिए भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को वल्लभनगर सीट की दी गई जिम्मेदारी, सांसद सीपीजोशी, दिया कुमारी, विधायक सुरेश रावत और फूलसिंह मीणा को बनाया गया सहप्रभारी, वहीं धरियावद का प्रभारी बनाया गया विधायक राजेन्द्र राठौड़ को, विधायक जोगेश्वर गर्ग, अमृतलाल मीणा, प्रदेश मंत्री सुशील कटारा और पूर्व विधायक नानालाल अहारी को बनाया गया सहप्रभारी, कोर कमेटी की बैठक के बाद जारी की गई सूची, साथ ही चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारियां भी की गई तय, वल्लभनगर में ताराचंद, नाहर सिंह जोधा, ओपी यादव और रतनलाल गाडरी तो धरियावद में पुष्प जैन, ओम प्रकाश भड़ाना, वीरेन्द्र सिंह चौहान और महेश शर्मा को दी जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES