Poliatalks.News/Rajasthan. उपचुनाव और पार्टी के कामों को आगे बढ़ाने की मकसद से शनिवार को जयपुर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. सबसे अहम रहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नवंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान दौरे पर आएंगे और सुंदर सिंह भंडारी के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उदयपुर संभाग में नड्डा का दौरा होना संभावित है. हालांकि अभी नड्डा के दौरे की तारीख तय नहीं हुई है. दौरे की तैयारियों के साथ ही वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ. बैठक में लंबे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी हिस्सा लिया. आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से मैडम राजे की पुत्रवधु निहारिका की तबीयत नासाज है. इसके चलते मैडम राजे पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में भाग नहीं ले पा रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी भी निहारिका राजे की हालत क्रिटिकल बनी हुई हैं. लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का नदारद रहना चर्चा का विषय बना रहा.
फिर दिखी खेमेबाजी, कटारिया का ना आना बना चर्चा का विषय
दरअसल वल्लभनगर उपचुनाव में राजे समर्थक रणधीर सिंह भिंडर को लेकर कटारिया को बड़ी नाराजगी है. आपको पहले बैकग्राउंड बताते हैं. वल्लभनगर सीट पर उपचुनाव होना है. यहां कांग्रेस के विधायक गजेन्द्र शक्तावत के निधन के बाद सीट खाली हुई है. पिछले चुनाव में यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी और जनता सेना के रणधीर सिंह भिंडर दूसरे नंबर पर रहे थे, जो की मैडम राजे के सिपहसालार माने जाते हैं. अब चुनाव में टिकट को लेकर भिंडर का नाम चलता देख कटारिया ने कहा था कि, पहले मुझे पार्टी से निकालो फिर टिकट देना’. इधर, भिंडर ने मैडम राजे से दिल्ली में मुलाकात कर सियासी चर्चाओं को हवा दे दी. इसको देखते हुए माना जा रहा है कटारिया ने कोर कमेटी की बैठक से दूरी बनाई है. अब देखना यह होगा की भाजपा इस धर्मसंकट से कैसे बाहर निकलती है.
यह भी पढ़ें- ‘बाइस साइकिल’ कार्टून से अखिलेश पर भाजपा का कटाक्ष, भड़की सपा बोली-जनता बनाएगी इनका…
‘उपचुनाव को लेकर हुआ महामंथन’
कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रेसवार्ता में बताया कि, ‘बैठक में उप चुनाव, पंचायत चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ आंदोलन पर भी बैठक में चर्चा की गई. सशक्त मंडल अभियान को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है’. पूनियां ने कहा कि, ‘धरियावद और वल्लभनगर उप चुनाव वाली सीटों के प्रत्याशी चयन पर चर्चा की गई है. कमेटी के समक्ष नाम रखे गए हैं प्रत्याशी चयन के लिए दो वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इन्हीं नेताओं के सुझाव और स्थानीय समिति की ओर से सुझाए गए नामों के आधार पर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा’.
यह भी पढ़े: गांधी जयंती पर ट्रेंड हुआ गोडसे जिंदाबाद तो भड़के वरुण गांधी ने लताड़ा- गैरजिम्मेदार कर रहे शर्मसार
‘रीट पर भाजयुमो को प्रदर्शन की जिम्मेदारी’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बताया कि, ‘रीट परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है. इस अनियमितता के विरोध में 4 अक्टूबर को भाजयुमो की ओर से प्रदेशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर, जेईएन, कृषि पर्यवेक्षक और रीट परीक्षा को लेकर लगातार सवाल उठे हैं, इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं’.
गहलोत का चेहरा हमारे लिए फायदे की बात- पूनियां
सीएम गहलोत के वापस कांग्रेस के सत्ता में आने के बयान पर पूनियां ने कहा कि, ‘अगर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत का चेहरा रहा तो यह भाजपा के लिए फायदे की बात होगी. गहलोत कांग्रेस को इस लायक नहीं छोड़ेगे कि कांग्रेस यहां पर शासन कर सके, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वर्चुअल चीफ मिनिस्टर कहेंगे तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी’.