BJP आ गई है चुनावी मोड में, नड्डा का आना, दंगों का होना, तनाव पैदा होना है इसके संकेत- गहलोत: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत प्रायोजित मोबाईल इन्वेस्टीगेशन यूनिट को दिखाई हरी झंडी, इस दौरान सीएम गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए साधा बीजेपी पर जमकर निशाना, सीएम गहलोत ने कहा- ‘राजस्थान में भाजपा आ गई है चुनावी मोड में, जेपी नड्डा आ गए, अमित शाह आने वाले हैं, ये लोग आग लगाने के लिए आते हैं, और पूरे देश में आग लगा रहे हैं, यहां आए और आग लग गयी, दंगों का होना, जगह-जगह तनाव पैदा करना, यह सब चाल है, ये सभी बातें संकेत है कि यह भाजपा के चुनावी मोड की शुरुआत है, ये ऐसा माहौल बना रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लोकतंत्र में इनका यकीन नहीं है, देश के अंदर कर दिया है हिन्दू-मुस्लिम, प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह आगे आकर देश को सम्बोधित करें, हिंसा को कंडेम करें, चाहे वो हिंसा किसी भी पक्ष के द्वारा हो, दे सख्त सन्देश’
RELATED ARTICLES