5 साल पहले गोवा में भाजपा ने चोरी किया था जनादेश लेकिन इस बार कांग्रेस को मिलेगा ठोस बहुमत- राहुल: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले गरमाई सियासत, सभी दल दे रहे हैं अपने चुनावी प्रचार को धार, इसी क्रम में गोवा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘5 साल पहले भाजपा को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने किया था चोरी, वह गोवा का जनादेश नहीं था, 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था उसे चोरी किया लेकिन इस बार मिलेगा हमें ठोस बहुमत, हम हम जल्द से जल्द यह सुनिश्चित करेंगे कि गोवा में हो हमारी सरकार, गोवा चुनाव में कांग्रेस करेगी बहुमत में सीटें हासिल, उसे चुनाव के बाद नहीं होगी गठबंधन की जरूरत, गोवा में सत्ता में आने के तुरंत बाद हम राज्य में स्थायी और कानूनी तरीके से खनन बहाल करने की बना रहे हैं योजना’

कांग्रेस को मिलेगा ठोस बहुमत
कांग्रेस को मिलेगा ठोस बहुमत
Google search engine