हाईकमान तो है हाईकमान, ईमानदार व्यक्ति को नहीं रोक सकते काफी देर तक- सिद्धू के समर्थन में उतरी बेटी: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तेज हुआ घमासान, 20 फरवरी को EVM में कैद होगा राजनीतिक दलों का भविष्य, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू उतरी चुनावी मैदान में, अपने पिता नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में राबिया कर रही है चुनाव प्रचार, इस दौरान जब राबिया सिद्धू से आलाकमान द्वारा उनके पिता की जगह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित किये जाने पर बोली राबिया- ‘हाईकमान तो है हाईकमान, फैसले के पीछे उनकी रही होंगी कुछ मजबूरियां लेकिन कोई ईमानदार व्यक्ति को काफी देर तक कोई रोक नहीं सकता और जो बेईमान बंदा होता है उसे रुकना ही पड़ता है’ इससे पहले राबिया की मां ने उठाए थे आलाकमान के फैसले पर सवाल

सिद्धू के समर्थन में उतरी बेटी
सिद्धू के समर्थन में उतरी बेटी
Google search engine