सीएम गहलोत के निशाने पर भाजपा-केन्द्र और योगी सरकार, बोले- वल्लभनगर में चौथे स्थान पर रहेगी BJP: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने SMS अस्पताल जाकर वयोवृद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बराव के स्वास्थ्य की ली जानकारी, मीडिया से बातचीत में भाजपा पर किए जोरदार प्रहार, गहलोत ने कहा- ‘वल्लभनगर में चौथे स्थान पर रहेगी भाजपा, हार की बौखलाहट में दे रहे अनर्गल बयान’, योगी सरकार पर आगरा कांड को लेकर साधा निशाना- ‘आगरा पुलिस की भरतपुर में बर्बर कार्रवाई के लिए योगी को लिखूंगा पत्र’, महंगाई-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ- ‘महंगाई के खिलाफ कांग्रेस जनजागरण कर जगाएगी सोई हुई केन्द्र सरकार को, जहां चुनाव होते हैं वहां CBI, IT और ED के अधिकारियों को पहले ही छापों का दे दिया जाता है मैसेज, देश में डर का माहौल खत्म करने की जिम्मेदार पीएम मोदी की, वरना भारत की जनता है अकलमंद, समय आने पर सिखाएगी सबक’, साफगोई से प्रशासन गांवों/शहरों के अभियान की कमियों को स्वीकारा तो मंत्रिमंडल के साथियों को कांग्रेस द्वारा दी गई बड़ी जिम्मेदारी पर जताई खुशी, साथ ही प्लांट खबरों के लिए कुछ मीडिया संस्थानों पर जमकर बरसे सीएम गहलोत

सीएम गहलोत के निशाने पर मोदी-योगी और मीडिया
सीएम गहलोत के निशाने पर मोदी-योगी और मीडिया
Google search engine