ठाकरे का NCB पर बड़ा तंज- हम ‘हीरोइन’ नहीं ‘हेरोइन’ पकड़ते हैं, इसलिए नहीं होती हमारी चर्चा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सक्रियता पर कसा गहरा तंज, ठाकरे का बयान- ‘मौजूदा परिस्थिति से ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया के नशीले पदार्थ सिर्फ महाराष्ट्र में हैं मौजूद, चार दिन पहले मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ी है 25 करोड़ रुपए की हेरोइन, लेकिन उस पर नहीं हुई कोई चर्चा, क्योंकि उन्होंने ‘हेरोइन’ पकड़ी थी, ‘हीरोइन’ नहीं’, ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र पुलिस की पूरे देश में है प्रतिष्ठा, इसलिए महाराष्ट्र पुलिस को बदनाम करने की हो रही है कोशिश, लेकिन हमें हमारी मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस पर होना चाहिए अभिमान, मुझे लगता है कि हेरोइन जब्त करने के लिए पुलिस को किया जाना चाहिए सम्मानित’, शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से NCB की कार्रवाई है चर्चा में

ठाकरे का NCB पर बड़ा तंज
ठाकरे का NCB पर बड़ा तंज
Google search engine