भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में भाजपा ने कांग्रेस को तोड़ा, 11 में 8 विधायक हुए बीजेपी में शामिल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका, गोवा कांग्रेस के 11 विधायकों में से 8 ने थाम लिया भाजपा का दामन, 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के बचे हैं अब तीन ही विधायक, भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से की मुलाकात, बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस हैं शामिल, बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने पहले ही कर दिया था दावा, गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस में टूट की चर्चा थी, इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने की थी चर्चा, हालांकि, कांग्रेस ने सही समय पर सक्रियता दिखाते हुए सही समय पर रोक लिया था बगावत को