ओबामा की टिप्पणी के बहाने BJP का राहुल पर वार, नकवी बोले- सबको खबर हो गई, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को लेकर की थी टिप्पणी, अब इस पर शुरु हुई राजनीतिक बयानबाजी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और गिरिराज सिंह ने भी राहुल को घेरा, कहा— किसी की बेवकूफियों के चर्चे अंतरराष्ट्रीय हो गए, अब राहुल गांधी को लेकर किसी और तरह की बहस की जरूरत नहीं, बराक ओबामा की नई किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी पर की विवादित टिप्पणी

Obama And Rahul
Obama And Rahul
Google search engine