दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ‘दिल्ली बनाम बिहारी’ बयान पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ JDU ने जमकर हमला बोला है. दरअसल रविवार को आयोजित हुए एक कार्यक्रम में दिल्ली सीएम (Delhi CM) ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि ‘दिल्ली में इलाज करवाने के लिए बाहर से भी काफी लोग आ रहे हैं. बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली आता है और 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाता है.’

केजरीवाल ने ये भी कहा कि वैसे तो वे हमारे ही देश के लोग हैं. सबका इलाज हो, सब खुश रहें लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है. दिल्ली पूरे देश के लोगों की सेवा कैसे कर सकती है? ऐसे में पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरनी चाहिए.

अब उनका यह बयान उन्हीं पर ही भारी पड़ता दिख रहा है. भाजपा के साथ बिहार में नितिश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट मिलकर केजरीवाल को घेर रही हैं. दिल्ली सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘एक बार फिर उन्होंने (केजरीवाल) घृणा का भाव दिखाया है. अगर बिहार (Bihar) का व्यक्ति दिल्ली में इलाज करवा रहा है तो इससे अरविंद केजरीवाल का कलेजा क्यों फट रहा है? पांच लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था अरविंद केजरीवाल ने तो की नहीं, यह मोदीजी ने की है जिसे हम आयुष्मान भारत कहते हैं.’

तिवारी ने आगे कहा, ‘केजरीवाल और वे (मनोज तिवारी) राजनीतिक शत्रु हैं, लेकिन अब केजरीवाल उनसे निजी दुश्मनी निकाल रहे हैं. शत्रुता की सजा अगर वह दूसरे प्रांत के लोगों को दे रहे हैं तो यह उनकी बौखलाहट दिखाता है. यह सब इसलिए है क्योंकि उन्हें अपनी हार नजर आ रही है. लोग उन्हें चुनाव में सबक सिखाएंगे.’

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान की निंदा की. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, ‘केजरीवाल बिहार और यूपीवालों की वजह से ही चुनाव जीते थे. राष्ट्रीय राजधानी सिर्फ आम आदमी पार्टी (AAP) की नहीं है. यहां देश के हर कोने से लोग इलाज के लिए आते हैं।. केजरीवाल सम्माननीय नेता हैं और उन्हें बाल ठाकरे की तरह बात नहीं करनी चाहिए.’

त्यागी ने आगे कहा, ‘दिल्ली में सरकारी हॉस्पिटल कम हो सकते हैं. मैं ज्यादा हॉस्पिटल बनाने की वकालत करता हूं जिससे प्राइवेट हॉस्पिटलों में होनेवाली लूट बंद हो लेकिन इलाज के लिए आ रहे लोगों के लिए इस तरह बोलना ठीक नहीं. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.’

बता दें, दिल्ली में NRC लागू करने की बात पर भी मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल में तीखी नोकझोंक चल रही है. हाल में केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को शहर छोड़ना पड़ेगा. इस पर मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कड़ी टिप्पणी की थी.

Leave a Reply