उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व मंत्री चिन्मयानंद (Chinmayanand) और शाहजहांपुर की कानून की छात्रा का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. छात्रा ने पूर्व मंत्री पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए साक्ष्य के तौर पर 43 वीडियो पुलिस को सपुर्द किए हैं. अब पुलिस ने चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ मांगने के आरोप में छात्रा को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन शुरू किया. जवाबी कार्यवाही करते हुए यूपी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जेल में डालना शुरू कर दिया. इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandi) ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पुलिस और योगी सरकार पर हमला बोला है.
राहुल गांधी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, ‘यूपी की बीजेपी सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वाले के तो साथ खड़ी है और विरोध कर रहे कांग्रेसजन को हिरासत में ले रही है. मगर संघर्ष की इस राह में हमारे साथी सड़कों पर डटे रहेंगे और हर दमन का सामना करेंगे.’
यू पी की बीजेपी सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वाले के तो साथ खड़ी है और विरोध कर रहे कांग्रेसजन को हिरासत में ले रही है।
मगर संघर्ष की इस राह में हमारे साथी सड़कों पर डटे रहेंगे।हर दमन का सामना करेंगे।#BJPBhagaoBetiBachao pic.twitter.com/WCBHme1i7O
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2019
वहीं प्रियंका गांधी ने कहा, ‘UP सरकार एक घबराई हुई सरकार है. सत्ता के घमंड में चूर उप्र भाजपा सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. एक बलात्कार आरोपी को बचाने के लिए और शाहजहांपुर की बेटी को आवाज को दबाने के लिए वो किसी भी हद तक गिर सकती है.’
सत्ता के घमंड में चूर उप्र भाजपा सरकार लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ा रही है। एक बलात्कार आरोपी को बचाने के लिए और शाहजहाँपुर की बेटी को आवाज को दबाने के लिए वो किसी भी हद तक गिर सकती है।
UP सरकार एक घबराई हुई सरकार है।#BJPBhagaoBetiBachao
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘जैसे पता चलता है कि उनके ख़िलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है 144 लगा देते हैं. जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, अन्याय-अत्याचार को छिपाया नहीं जा सकता. जितनी कोशिश करेंगे, उतनी ही न्याय की मांग बुलंद होती जाएगी. शाहजहांपुर की लड़की को न्याय दीजिए. अपने मंत्री को बचाना बंद कीजिए.
जैसे पता चलता है कि उनके ख़िलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है 144 लगा देते हैं।
जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, अन्याय-अत्याचार को छिपाया नहीं जा सकता। जितनी कोशिश करेंगे, उतनी ही न्याय की माँग बुलंद होती जाएगी। शाहजहाँपुर की लड़की को न्याय दीजिए। अपने मंत्री को बचाना बंद कीजिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2019
यूपी की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, ‘आज बनारस में अपराधियों ने खुलेआम 6 गोलियां दागकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. भाजपा सरकार ने प्रशासन के पूरे तंत्र को इस काम पर लगा रखा है कि कहां किसकी आवाज दबानी है. अपराधियों के लिए एसी कमरे हैं. खुली छूट है कि मनमर्ज़ी अपराध करें. भाजपा सरकार फेल है.’
आज बनारस में अपराधियों ने खुलेआम 6 गोलियाँ दागकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। भाजपा सरकार ने प्रशासन के पूरे तंत्र को इस काम पर लगा रखा है कि कहाँ किसकी आवाज दबानी है।
अपराधियों के लिए एसी कमरे हैं, खुला छूट है कि मनमर्ज़ी अपराध करें।
भाजपा सरकार फेल है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2019
इन ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर योगी सरकार की क्लास लगाई है. एक यूजर ने कहा कि जिस तरह बीजेपी नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे है, उसे देखकर तो ऐसा लगने लगा कि XXX की सरकार हो??
✍️भाजपा नेताओं के इस कदर वीडियो वायरल हो रहे हैं
जैसे देश में BJP की नहीं बल्कि XXX की सरकार हो??
😋😂😂— Sonam Jain.. ✍️Read My Bio..🙏 (@sonamJain001) September 30, 2019