बिहार: मांझी फैक्टर को डिफ्यूज करने के लिए राजद ने उतारी दलित नेताओं की फौज, जीतनराम मांझी ने बीते दिन तोड़ लिया था महागठबंधन से नाता, जेडीयू के साथ मिला सकते हैं हाथ, महागठबंधन से मांझी के अलग होने को राजद के लिए माना जा रहा बड़ा झटका, बिहार की राजनीति में बड़ा दलित चेहरा माने जाते हैं मांझी, ऐसे में श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी और रमई राम जैसे दलित चेहरों को उतार दलित मतों को साधने में जुटी राजद, दलित समुदाय के तीन जातियों के नेताओं को उतारकर जेडीयू को दलित विरोधी बताने की कोशिश में है महागठबंधन

Jitanram Manjhi
Jitanram Manjhi
Google search engine