बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार चुनाव में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की हुई एंट्री, सोनिया गांधी ने साधा नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना, कहा- ‘आज बिहार में सत्ता के अहंकार में डूबी सरकार अपने रास्ते से हट गई है अलग, ना उनकी करनी अच्छी है और ना कथनी, किसान और युवा है आज सरकार से निराश है, अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति लोगों के जीवन पर पड़ रही है भारी, बिहार की जनता की आवाज़ है कांग्रेस महागठबंधन के साथ,’ सोनिया गांधी ने जेडीयू के साथ बीजेपी पर भी साधा निशाना, कहा- दिल्ली और बिहार की सरकारें हैं बंदी सरकारें, बंदी सरकार के खिलाफ एक नए बिहार के निर्माण के लिए अब बिहार की जनता है तैयार, अब बदलाव की है बयार, बिहार की जनता से है मेरी अपील, वो महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दें और नए बिहार का करें निमार्ण

Img 20201027 Wa0094.jpg
Img 20201027 Wa0094.jpg
Google search engine