मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा अपडेट, जल्द ही अपनी फॉर्म में लौटेंगे अशोक गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंजियोप्लास्टी के बाद घर पर ही ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ, सीएम गहलोत ने किया ट्वीट- ‘एम्स नई दिल्ली के कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख और दिल्ली में मेरे कार्डियोलॉजिस्ट रहे डॉक्टर विनय बहल ने कल मुख्यमंत्री निवास पर की मुलाकात, उन्होंने SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी के साथ जयपुर में उपचार करने वाली टीम डॉ. राजीव बगरत्ता, डॉ. सोहन शर्मा, डॉ. अनूप जैन और डॉ. विजय पाठक से भी की चर्चा, डॉ. बहल ने जांच रिपोर्ट्स को देखकर संतुष्टि की व्यक्त, SMS की टीम द्वारा समयबद्ध इलाज पर जताई प्रसन्नता, डॉक्टर्स की सलाह के अनुरूप मैं फिलहाल कर रहा हूं कार्य, आशा है कि मैं शीघ्र ही पूर्व की तरह कर दूंगा कार्य प्रारम्भ’, स्वास्थ्य कारणों के चलते सीएम गहलोत नहीं ले रहे हैं कोई विभागीय मीटिंग, विधानसभा सत्र के दौरान भी खली सीएम गहलोत की कमी, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की नाराजगी जताने के समय फैल साबित हुआ सत्ता पक्ष का फ्लोर मैनेजमेंट, इतिहास में पहली विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष से नाराज होकर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए कर दी स्थगित, सरकार के अहम बिल अटक गए हैं विधानसभा में, बजट से जुड़े कुछ कामों का भी अटकना तय, हालांकि सूत्रों का कहना है कि सीएम और जोशी की हो चुकी है फोन पर बात, अब शुक्रवार से फिर कार्यवाही की जा सकती है शुरू, वहीं पैरालिम्पिक विजेता खिलाड़ियों से भी सीएम ने नहीं की है मुलाकात

मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा अपडेट
मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा अपडेट
Google search engine