राजस्थान: विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, एक के बाद एक 10 ट्वीट करके खरीद-फरोख्त की कहानी को बताया सीएम गहलोत की मनगढ़त कहानी, लोकायुक्त की एक रिपॉर्ट का जिक्र करते हुए बेनीवाल ने कहा- जब संवैधानिक संस्था की सिफारिश पर नहीं किया जा सकता मुकदमा दर्ज, तो निजी व्यक्तियों की बातचीत को आधार बनाकर सीएम व डिप्टी सीएम का नाम उल्लेखित करके कैसे मुकदमा किया जा सकता है दर्ज, स्वयं अशोक गहलोतजी ने 2 बार बसपा पार्टी से निर्वाचित विधायकों की खरीद फरोख्त करके अपनी कुर्सी को बचाया है और आरोप लगा रहे है दुसरो पर, क्या गहलोत जी को खुद के द्वारा खरीद फरोख्त के मामले में कुछ बोलेंगे ?

A5 4759127 835x547 M(14)
A5 4759127 835x547 M(14)

Leave a Reply