कट्टर वसुंधरा राजे समर्थक और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान: प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा- ‘वसुंधरा राजे किसी ग्रुप की लीडर नहीं राजस्थान की नेता हैं, मैं तो अपनी नेता वसुंधरा राजे को मानता हूं, शहरी क्षेत्रों में कोटा डिवीजन नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में भाजपा हारी, कोटा किसी जमाने में जनसंघ और भाजपा का गढ़ हुआ करता था, आज हम पूरा कोटा हार गए बूंदी हार गए, पार्टी संगठन को विचार करना चाहिए, जहां सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में राजस्थान में है वहां पर ऐसे हालात क्यों ?’, सिंघवी ने बताया ‘ऐसे हालातों के पीछे आपसी संवाद की कमी, पुराने समय में जो जनप्रतिनिधि रहे उन से चर्चा करनी चाहिए; सब लोगों से बात नहीं करोगे तो ऐसे ही स्थिति बनेगी, मैं नहीं पूरा राजस्थान मानता कि वसुंधरा राजे भाजपा की सबसे बड़ी नेता, यदि उन्हें इग्नोर किया जाता है तो मैं समझता हूं कि पार्टी के लिए यह अच्छा नहीं, टिकटों में संवाद की कमी रही, विशेष लोगों से पूछ कर ही टिकट बांट दिया गया, और यह उसी का कारण है कि हमे पराजय का मुंह देखना पड़ा’

Big statement of hardline Vasundhara Raje supporter and Chhabra MLA Pratap Singh Singhvi
Big statement of hardline Vasundhara Raje supporter and Chhabra MLA Pratap Singh Singhvi
Google search engine

Leave a Reply