‘पीड़िता के साथ थी दोस्ती लेकिन घरवालों को नहीं था पसंद’ हाथरस में आरोपी का बड़ा बयान: घटना के मुख्य आरोपी संदीप ने जेल से चिट्ठी लिखकर सुनाई दास्तान-ए-इश्क, बताया ऑनर किलिंग का मामला, पत्र में लिखा- मुलाकात के साथ साथ फोन पर बात भी होती थी, घटना के दिन भी युवती ने संदीप को खेत पर बुलाया था मिलने के लिए लेकिन वहां युवती के साथ उसका भाई और मां भी थे, पीड़िता के कहने पर वो वहां से चला गया और दोनों ने मिलकर युवती की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई, अपने साथ तीन अन्य आरोपियों को भी संदीप ने बताया बेकसूर, हाथरस जेल अधीक्षक ने की चिट्ठी लिखे जाने की पुष्टि

Hathras
Hathras
Google search engine