स्व राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टला बड़ा कार्यक्रम, कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे सचिन पायलट: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता स्व राजेश पायलट की पुण्यतिथि कल, पुण्यतिथि पर हर साल भंडाना में होने वाला बड़ा कार्यकम टला, कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए टाला बड़ा कार्यक्रम, हालांकि सचिन पायलट और समर्थक विधायक कल जा सकते हैं भंडाना, वर्तमान में प्रदेश के सियासी हालातों में भंडाना में होने वाले कार्यक्रम पर थी सभी रणनीतिकारों की नजर, इस कार्यक्रम में दिखाई देता सचिन पायलट का शक्ति प्रदेश, लेकिन कहीं यहां भी न हो जाए ‘विश्वासघात’, शायद ऐसी ही संभावनाओं के चलते टाला गया है श्रद्धांजलि कार्यक्रम, हालांकि सचिन पायलट कल कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ जयपुर में होने वाले प्रदर्शन में लेंगे हिस्सा, पायलट ने कल कांग्रेस की वीसी में हिस्सा लेते हुए पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जन आंदोलन का दिया था अहम सुझाव, कहा था- ‘एक दिन के प्रदर्शन से नहीं होगा ज्यादा कुछ, हमें लगातार जनता के बीच जाकर लोगों को करना होगा जागरूक,’