BVG कम्पनी से 20 करोड़ की डील करते हुए निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम का वीडियो वायरल: जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर के निलंबन के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने मचा दिया सियासी बवाल, जिस BVG सफाई कंपनी के भुगतान को लेकर सौम्या गुर्जर और पार्षदों ने किया था विरोध, उसी BVG कंपनी से सौम्या गुर्जर के पति राजाराम एक वीडियो में डील करते आ रहे हैं नजर, BVG के साथ सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट करने और 270 करोड़ रुपये बकाया भुगतान दिलाने के नाम पर 20 करोड़ की डील करते हुए आ रहे हैं नजर, वायरल वीडियो में निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति और उनके सामने बैठे हैं BVG कंपनी के प्रतिनिधि, जो नगर निगम में रुका हुआ बकाया भुगतान को लेकर कर रहे हैं डील, 20 अप्रैल को बने इस वीडियो में चाय पर चर्चा करते हुए पूरे बकाया भुगतान होने पर 10 फीसदी यानी कि 20 करोड़ रुपये की हो रही है डील, यानी कि जैसे जैसे भुगतान होता जाएगा 10 प्रतिशत कमीशन राजाराम को मिलता जाएगा, राजाराम बकाया भुगतान 6 महीने में पूरा दिलाने की बात करते हुए आ रहे हैं नजर, उसके बदले एक मुश्त 10 करोड़ का चेक देने की बात BVG कंपनी के प्रतिनिधि कर रहे हैं सौम्या गुर्जर के पति राजाराम से, साथ मे BVG कंपनी के प्रतिनिधि ये भी कहते हुए आ रहे हैं नजर, कि जो पेनल्टी लगानी है वो लग जायेगी लेकिन 6 महीने में करवा दीजिए पूरा पेमेंट रिलीज, इसी बीच राजाराम उखड़ जाते हैं डील का पैसा चेक के नाम से देने पर, राजाराम कह रहे हैं कि डील का पैसा नहीं ले सकते हैं चेक से, इसमें समितियों चेयरमैनों और पार्षदों को लेकर भी हो रही है चर्चा, जिसमें राजाराम BVG के प्रतिनिधियों कह रहे हैं वो आप अपने आप मैनेज करो आप जानते हो सब मैनेज करना