KCR का बड़ा ‘सियासी दांव’, बेरोजगारों के लिए खोला पिटारा, 91 हजार 142 पदों पर भर्ती करने का ऐलान: एक तरफ जहां देशभर में बेरोजगारी है अपने चरम पर, वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बेरोजगारों के लिए खोला पिटारा, प्रदेश में 91 हजार 142 पदों पर भर्ती निकालने का किया एलान, राज्य विधानसभा में बड़ा एलान करते हुए बोले KCR- ‘नौकरियां तलाश रहे बेरोजगार लोगों के लिए जॉब देने की तैयारी हो गई है शुरू, जल्द राज्य में 91 हजार 142 पदों पर की जाएंगी भर्ती जिसकी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी अधिसूचना, आज से नौकरियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, 80,093 नौकरियों के लिए अधिसूचना होगी जारी और अन्य 11,103 संविदा नौकरियों को किया जाएगा नियमित, 95 प्रतिशत पद स्थानीय लोगों के लिए हैं जबकि केवल 5 प्रतिशत बाहरी लोगों के लिए होंगे आरक्षित’, चुनावी राज्य में तेलंगाना सरकार ने खेला है मास्टर स्ट्रोक
RELATED ARTICLES