जयपुर जिला परिषद में हुआ बड़ा खेला, अब कांग्रेस का होगा जिला प्रमुख! BJP सदस्य अयोग्य घोषित: जयपुर से जुड़ी बड़ी खबर, सितम्बर 2021 में हुए जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में BJP ने जीती थी हारी हुई बाजी, लेकिन अब हो गया है बड़ा खेला, न्यायलय ने जयपुर जिला परिषद के वार्ड 22 का चुनाव परिणाम किया निरस्त, न्यायलय अपर वरिष्ठ सिविल जज क्रम 15 चाकसू ने जारी किये आदेश, न्यायालय ने वार्ड 22 से भाजपा सदस्य गायत्री देवी को अयोग्य किया घोषित, पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 43, व निर्वाचन नियम 80 के तहत किया गया अयोग्य घोषित, साथ ही न्यायालय ने याचिकाकर्ता सुमन हरसाना को किया विजयी घोषित, सुमन हरसाना की जिला प्रमुख चुनाव में 281 मतों से हुई थी हार, अब गायत्री देवी को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद लगने लगे कयास, अब कांग्रेस का होगा जिला प्रमुख!, क्योंकि गायत्री देवी को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद अब बीजेपी के रह गए हैं 25 सदस्य तो वहीं कांग्रेस के हैं 26 सदस्य

जयपुर जिला परिषद में हुआ बड़ा खेला
जयपुर जिला परिषद में हुआ बड़ा खेला
Google search engine