उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर, रावत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, राहुल के साथ बैठक में निकला सार: उत्तराखंड कांग्रेस में जारी आंतरिक कलह अब थमती आ रही है नजर, कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी से मुलाकात हुई समाप्त, ढाई घंटे तक चली इस मुलाकात में लिया गया फैसला, हरीश रावत को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी कांग्रेस लेकिन आगामी चुनाव की कमान रहेगी हरदा के पास, बैठक के बाद बोले हरीश रावत- ‘हमेशा से कांग्रेस अध्यक्ष के पास अधिकार रहा है कि कौन होगा सीएम, कैंपेन कमेटी की तरफ से मैं करूंगा चुनाव लीड, सब लोग उस काम में देंगे सहयोग, हम कांग्रेस के गीत गाएंगे, मैं कांग्रेस के लिए अपनी जिंदगी लुटाऊंगा’, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा- ‘कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव, मुख्यमंत्री का फैसला होगा चुनाव के बाद’