बीजेपी विधायक की पत्नी हुई फरार, सोशल मिडिया पर फ़ोटो वायरल होने पर कोर्ट ने लगाई फटकार: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सामने आया एक अजीबोगरीब मामला, धोखाधड़ी के एक मामले में बीजेपी विधायक राकेश गिरी की आरोपी पत्नी लक्ष्मी गिरी पुलिस की नजरों में चल रही है फरार, लेकिन सोशल मीडिया पर लक्ष्मी गिरी की बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो हो रही हैं वायरल, विधायक की पत्नी के फोटो वायरल होने के बाद कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार, साथ ही विधायक पत्नी को समन देकर जांच पूरी करने के दिए निर्देश भी, टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी की पत्नी लक्ष्मी गिरी पर धोखाधड़ी का एक प्रकरण है दर्ज, जोकि सीजेएस कोर्ट में है विचाराधीन, इस केस में एमपी की पुलिस विधायक की पत्नी को बता रही है फरार, यानि पुलिस की नजरों में लक्ष्मी गिरी हैं गायब, लेकिन सूत्रों की मानें तो सत्ताधारी पार्टी के विधायक की पत्नी होने के चलते पुलिस भी है लाचार, तभी तो पुलिस के लिए फरार विधायक राकेश गिरी की पत्नी लक्ष्मी गिरी सोशल मीडिया में लगातार आ रही हैं नजर, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेताओं के साथ लक्ष्मी गिरी के फ़ोटो हो रहे हैं वायरल

img 20211224 wa0187
img 20211224 wa0187
Google search engine