ओडिशा की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नवीन पटनायक सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा: ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार में होने वाला है जल्द बड़ा फेरबदल, पटनायक सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, ब्रजराजनगर उपचुनाव में बीजू जनता दल की भारी जीत और नवीन पटनायक सरकार के पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे होने से राज्य मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की अटकलें हो गई थी तेज, बीजेडी ने पार्टी उम्मीदवार अलका मोहंती के प्रचार के लिए ब्रजराजनगर में लगभग एक दर्जन मंत्रियों और 25 से अधिक विधायकों को दी थी जिम्मेदारी, सूत्रों के मुताबिक फेरबदल के दौरान पार्टी नेतृत्व उपचुनाव में मेहनत करने वाले नेताओं को दे सकती है तोहफा, सूत्रों के मुताबिक सत्तारूढ़ दल 2024 के आम और विधानसभा चुनावों से पहले करने जा रहा है मंत्री परिषद में फेरबदल और पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर पुनर्गठन, नया मंत्रिमंडल युवा और अनुभवी नेताओं का होगा मेल, सूत्रों के अनुसार, कुछ मंत्रियों को, जिन्हें हटाए जाने की संभावना है, उन्हें 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिया जाएगा प्रमुख संगठनात्मक प्रभार

पटनायक सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
पटनायक सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply