राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, प्रदेश में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, राज्य सरकार द्वारा देर रात जारी हुए फैसले का विरोध हुआ शुरू, राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में जारी सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का लिया है फैसला, छात्रों की ओर से छात्रसंघ चुनावों में धनबल और भुजबल का खुलकर इस्तेमाल करने, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन होने का हवाला देते हुए ये चुनाव नहीं करवाने का लिया गया है फैसला, इसके साथ ही आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि छात्रसंघ चुनाव कराए जाते हैं तो शिक्षण कार्य होगा प्रभावित, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में भी होगी असुविधा, राज्य सरकार की ओर से जारी इन आदेशों के बाद देर रात छात्र नेताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी गेट पर इकट्ठा होकर जताया विरोध भी, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने इस सत्र में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव पर लगाई है रोक, बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव में छात्र नेताओं की ओर से किए जा रहे धनबल का इस्तेमाल, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां उड़ाये जाने पर जाहिर की थी चिंता, इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का लिया गया है फैसला