Rajasthan Politics: राजस्थान में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखने वाले 23 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को भाजपा और आरएसएस का फोबिया है. कांग्रेस डूबता जहाज है, डूबते जहाज में कोई सफर नहीं करता है. मुख्यमंत्री गहलोत से ना प्रदेश की जनता संतुष्ट न उनकी पार्टी, सत्ता जाने के डर से व्यर्थ की बयानबाजी कर रहें है.
सीपी जोशी ने कहा की देश में लगातार पीएम मोदी को मिटा दो, खत्म कर दो और भारत माता की हत्या करने जैसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जो अशोभनीय और निन्दनीय है. सीपी जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए 1947 में कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया था. आज फिर इंडिया नाम के प्रत्येक अक्षर में डॉट लगाकर बांट रहें है, लेकिन जनता विपक्ष के समूह इंडिया के सारे डॉट निकालकर कांग्रेस पर फुल स्टॉप लगाने के लिए तैयार बैठी है.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने लगाई अपने मंत्रियों और सांसदों की क्लास, बोले – मैं मुख्यमंत्री हूं, पता है कब क्या करना है
सीपी जोशी ने कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन से लेकर पोषाहार सहित सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस भ्रष्टाचार के चलते मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से कहते है कि मैं पार्टी चला रहा हूं, फंडिंग कर रहा हूं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री मीटिंग में सबको बोलने से रोकते है, जलील करते है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व उनके सामने लाचार है.
सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजस्थान लगातार शर्मसार हो रहा है. मुख्यमंत्री दुष्कर्म की 65 प्रतिशत घटनाओं को फर्जी और इनके मंत्री दुष्कर्म पर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते है. इन्हीं के कुनबे के लोग कहते है कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, भ्रष्टाचार हो रहा है, पेपर लीक हो रहें है, लेकिन सरकार को अपने मंत्रियों और विधायकों पर भरोसा नहीं है, उनके फोन टेप करवाए जाते है, पुलिस तंत्र का उपयोग उनकी जासूसी के लिए किया जाता है. इन घटनाओं से सरकार अपराधियों के साथ खडी नजर आती है. इससे अपराधियों को बल मिलता है और जनता में भय व्याप्त होता है.
सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में अनेक पुलिसकर्मी एसे है जो बहुत अच्छा काम करते है, लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते उन्हें पीछे धकेल दिया जाता है, सीपी जोशी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं कोटडी गया तो पीड़िता के परिजनों ने बताया एफआईआर लिखवाने गए तो पूरा थाना नशे मे था. राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस तंत्र को कमजोर करना ठीक नहीं है.
सीपी जोशी ने कहा कि तुष्टिकरण कांग्रेस के डीएनए में समाहित है, जबकि भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास, सबका प्रयास है. भाजपा ने इसी मूल मंत्र के साथ प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है. जिस तरह पिछले 9 वर्षों में बिना भेदभाव के देश में विकास कार्य हुए वे प्रत्यक्ष देखे जा सकते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपकी घबराहट का कारण स्पष्ट है ना तो आपसे प्रदेश की जनता संतुष्ट है और न पार्टी के लोग, सत्ता जाना तय है. इसी घबराहट के चलते आपको लग रहा है कि देश में माहौल खराब है. कुछ समय पहले आपने खालिस्तानियों के समर्थन में बयान जारी किया था, आपकी पार्टी के लोग भी देश के टुकडे-टुकडे गैंग का नारा लगाने वाले लोगों के साथ खडे दिखाई देते है, इसलिए आप मणिपुर की चिंता छोड आप प्रदेश की चिंता करें, रोजाना दुष्कर्म के मामले सामने आ रहें है और आपकी सरकार इनको रोकने में विफल हो रही है.
सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को आरएसएस और भाजपा का फोबिया है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वे इन्हें नहीं कोसते, मुख्यमंत्री सुबह होते ही इन्हें कोसना शुरू कर देते है. कांग्रेस के पेट में इसलिए दर्द है कि गरीब मां की कोख से पैदा हुआ और एक चाय बनाने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश लगातार मजबूत हो रहा है, जो काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर सकी वह पीएम मोदी ने 9 सालों में ही कर दिखाया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन बना है, प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है. आज देश में गरीबों का उत्थान हो रहा है, मुफ्त आवास, मुफ्त राशन, शौचालय और बिजली मिल रही है, बैंक में खाते खुल रहें है, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है, देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, एयरपोर्ट, हाईवेज, रेलवे से देश की प्रगति हो रही है, भारत के प्रधानमंत्री को दुनिया बडे बडे अवार्डों से नवाजा जा रहा है तो इन्हें तकलीफ हो रही है. भाजपा की नीति और विश्वास के चलते आज हर वर्ग भाजपा के साथ जुड रहा है, कांग्रेस एक डूबता जहाज है और डूबते जहाज में कोई भी सफर नहीं करता.