REET अभ्यर्थियों को राहत, डोटासरा बोले- वैक्सीन की अनिवार्यता नहीं, रोडवेज में कर सकेंगे निशुल्क सफर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 26 सितंबर को होगी दो पारियों में, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ली परीक्षा को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक, डोटासरा ने कहा- ‘रीट के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा, साथ ही कोरोना वैक्सीन लगी होना अनिवार्य नहीं’, डोटासरा ने कहा- ‘साथ ही दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जिले के नजदीक का सेंटर, हर परिक्षार्थी को इस बार दिया गया है 4 सेंटर्स का ऑप्शन, इन्हीं सेंटर्स में से परीक्षा केन्द्र होंगे आवंटित, निजी स्कूल, कॉलेजों में स्टाफ का सुपरविजन करेंगे सरकारी कर्मचारी’, सफल आयोजन के लिए 8 अधिकारियों की टीम गठित, परीक्षा से 10-12 दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड, 26 सितंबर को दो पारियों में होगी और करीब 25 लाख अभ्यर्थी दोनों पारियों में देंगे परीक्षा, कोरोना वैक्सीन को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस का माहौल, क्योंकि कई इलाकों में वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है लोगों के, इसके चलते अभ्यर्थियों को था संशय, कहीं कोरोना वैक्सीन नहीं लगी होने पर उन्हें नहीं कर दिया जाए परीक्षा देने से वंचित, अब अभ्यर्थियों ने ली राहत की सांस

REET अभ्यर्थियों को लिए बड़ी खबर
REET अभ्यर्थियों को लिए बड़ी खबर

Leave a Reply