मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, राष्ट्रीय बायोफ्यूएल पॉलिसी में संशोधन को दी मंजूरी, बढ़ेगा इथेनॉल का उत्पादन: बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्री मंडल की बैठक में लिए गए दो अहम निर्णय, मोदी कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय बायोफ्यूएल पॉलिसी 2018 में संशोधन को मिली मंजूरी, इसके तहत बढ़ेगा इथेनॉल का उत्पादन, उत्पादन बढ़ाने के लिए कई और फ़सलों का इस्तेमाल करने की दी गई है इजाजत, पेट्रोल – डीज़ल में इथेनॉल की ब्लेंडिंग 20% करने का लक्ष्य अब 2030 की बजाय 2025-26 किया गया, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के निदेशक मंडलों को इकाइयों एवं उनकी अनुषंगिक इकाइयों को बंद करने, उनका विनिवेश करने संबंधी फैसले लेने का दिया अधिकार, एक आधिकारिक बयान में कहा गया- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, होल्डिंग कंपनी के निदेशक मंडल को अधिकार देने के प्रस्ताव को दे दी है मंजूरी, अब वे अनुषंगी/इकाई/संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी को बंद करने (खत्म करने), विनिवेश की प्रक्रिया की सिफारिश कर सकते हैं और इसे कर सकते हैं शुरू’

मोदी कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
मोदी कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

Leave a Reply