बिहार में नीतीश कुमार को बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री RCP सिंह हुए BJP में शामिल, ये है बड़ा कारण: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, JDU के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री RCP सिंह हुए BJP में शामिल, सूत्रों के अनुसार आरसीपी सिंह को जदयू की तरफ से राज्यसभा ना भेजे जाने के कारण वे काफी समय से पार्टी से चल रहे थे नाराज, हाल ही में आरसीपी सिंह ने हैदराबाद में बीजेपी की कार्यकारिणी में भी लिया था हिस्सा, आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर फिलहाल अभी तक जदयू की तरफ से नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया, वहीं जमुई में पत्रकार वार्ता के दौरान आरसीपी सिंह ने पार्टी छोड़ने के दे दिए थे संकेत, जमुई में सिंह से जब पत्रकारों ने पुछा कि आपको जदयू पार्टी का आधार और नीतीश का हनुमान कहा जाता है तो इसके जवाब RCP बोले- ‘मैं नहीं हूं किसी पार्टी का आधार, मैं कभी किसी का हनुमान नहीं रहा, इसे सुधार लें, बाकी मैं किसी के बारे में क्यों कुछ कहूंगा’

बीजेपी में शामिल हुए RCP सिंह
बीजेपी में शामिल हुए RCP सिंह

Leave a Reply