29 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, टीना डाबी को कलेक्टर जैसलमेर तो गवांडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी: आईपीएस अधिकारियों के बाद अब गहलोत सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, प्रकाश राजपुरोहित को लगाया जयपुर कलेक्टर, जबकि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी को बनाया जैसलमेर कलेक्टर, तो वहीं डाबी के आईएएस पति प्रदीप के गवांडे को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बनाया प्रबंध निदेशक खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम, वीना प्रधान को बनाया आयुक्त विभागीय जांच, कैलाश चंद मीना को संभागीय आयुक्त जोधपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को बनाया अलवर कलेक्टर, अनिल कुमार अग्रवाल को बनाया धौलपुर कलेक्टर, इससे पहले 32 आईपीएस अधिकारियों को किया गया था इधर से उधर, तभी से एक बड़ी आईएएस सूची के आने के लगाए जा रहे थे कयास

गहलोत सरकार ने किए तबादले
ias transfer copy
Google search engine