पंजाब की मान सरकार ने लिए बड़ा फैसला, जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगाई रोक: पंजाब की सत्ता पर काबिज होने के बाद आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ले रही बड़े बड़े फैसले, पर्यावरण संरक्षण के लिहाज़ से पंजाब सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को जुलाई से बंद करने का लिया है निर्णय, पंजाब को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जुलाई 2022 से राज्य में प्लास्टिक लग जाएगी पूर्णतः पाबंदी, मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार राज्य भर में एसटीपीज स्थापित करने का ऐलान करते हुए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण के सचिव राहुल तिवारी ने कहा- ‘पुरे प्रदेश में स्थापित की जाएगी एसटीपीज, यह अत्याधुनिक प्लांट जल प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक घटाने के साथ-साथ संशोधित पानी की खेती और अन्य सहायक धंधों के लिए करेंगे प्रयोग, राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयों में अत्याधुनिक मीटर लगा कर औद्योगिक इकाइयों की ऑनलाइन निगरानी कर दी है शुरू, इसके साथ ही इसकी जांच करने के लिए ऑनलाइन निगरानी स्टेशन भी किए गए हैं शुरू

भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला
भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला
Google search engine