ठंड के मौसम के बीच राजस्थान में कांग्रेस की सियासत में एक बार फिर आया उबाल, एक तरफ प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ मैराथन बैठकों का दौर जारी, पीसीसी मुख्यालय के वार रूम में कांग्रेस नेताओं लगातार फीडबैक ले रहे हैं रंधावा, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात, मुलाकात के दौरान सीएम गहलोत ने आगामी बजट सत्र आहूत करने की इजाजत, आगामी 23 जनवरी से आहूत होगा राजस्थान की 15वीं विधानसभा का आठवां सत्र, पिछले दिनों में सीएम गहलोत कई बार कह चुके थे कि जल्द ही मैं पेश करूंगा मेरे तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट, लेकिन जिस तरह कांग्रेस में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन को लेकर लगाए जा रहे हैं कयास, ऐसे में सीएम गहलोत की राज्यपाल से यह मुलाकात मानी जा रही थी बहुत खास, अब राजभवन से सीधे पीसीसी कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी में प्रभारी रंधावा द्वारा ली जा रही बैठक में भाग लेंगे सीएम गहलोत, मन्त्रिपरिषद के सभी सदस्य भी बैठक में रहेंगे मौजूद, प्रदेश कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान को खत्म करने की रंधावा की इस पहल को बताया जा रहा है सकारात्मक कदम, बहुत जल्द इन बैठकों के परिणाम आएंगे सामने