राजस्थान उपचुनाव में RLP के शानदार प्रदर्शन से गदगद हुए बेनीवाल- ‘2023 में जनता करेगी बड़ा बदलाव’: राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया अपना परचम, तो बीजेपी को मिली करारी हार, वल्लभनगर में RLP ने दिखाया अपना दमदार प्रदर्शन, RLP के प्रदर्शन पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का जताया आभार, साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उदयलाल डांगी के पक्ष में जमकर मतदान करने व आरएलपी पर भरोसा व्यक्त करने के लिए जनता को दिया धन्यवाद, सांसद बेनीवल ने कहा- ‘व्यवस्था परिवर्तन के इस संघर्ष में जो मत इस उप चुनाव में आरएलपी को मिले ,उससे यह स्पष्ट है कि 2023 में जनता करेगी बड़ा बदलाव, वल्लभनगर व धरियावद उप चुनाव के परिणाम में जनता ने यह भी जाहिर कर दिया कि प्रदेश में आरएलपी ही निभा रही हैप्रमुख विपक्षी दल की भूमिका!, सड़क,स्कूल पानी व बिजली तथा वीसीआर निस्तारण को लेकर जो वादे चुनाव के जन सम्पर्क कार्यक्रमो में उन्होंने उदयलाल डांगी के साथ किये उन पर हम खरा उतरने का करेंगे पुरा प्रयास, लोकतंत्र में जीत-हार दो पहलू है और इस उपचुनाव में जनता के निर्णय का हमे है स्वीकार, मिशन 2023 के लिए आरएलपी का संघर्ष रहेगा जारी’