बेनीवाल ने सदन में उठाया सेना भर्ती का मामला, कहा- जल्द हो परीक्षा आयोजन, आयु सीमा में भी मिले छूट: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को लोकसभा में सेना भर्ती पर रोक का मामला, शून्यकाल के दौरान सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा- नागौर व राजस्थान सहित पूरे देश में कोरोना के नाम पर सेना भर्ती रैली व परीक्षा पर सरकार ने दो साल से लगा रखी है रोक, जिसमें प्रदेश के जोधपुर एआरओ, कोटा एआरओ और जयपुर जेडआरओ की सेना भर्ती भी नहीं हो पाई समय पर, जबकि अलवर और झूंझूनूं सेना भर्ती कार्यालय की भर्ती तो नहीं हो पाई है पिछले दो साल से अधिक समय से, ऐसे में देश के युवा हो रहे हैं ओवर एज, इसलिए युवाओं को उम्र में छूट देते हुए जल्द से जल्द करवाई जाए सेना भर्ती रैली और परीक्षा, इसके साथ ही इस बार सेना भर्ती में बढ़ाई जाए वैकेंसी भी, क्योंकि राजस्थान में कई दूसरे राज्यों के मुकाबले कम वैकेंसी पर की जाती है भर्ती, जबकि इतिहास में कोई भी युद्ध उठाकर देखें तो शहीदों की सूची में राजस्थान के वीरों का नाम मिलेगा सबसे ऊपर ही, इसलिए युवाओं के हितों को देखते हुए इस बार सेना भर्ती में बढ़ाई जाएं वेकैंसी, राजस्थान सहित देश भर में युवा आज सेना भर्ती की मांग को लेकर सड़कों पर है आंदोलित

img 20220210 wa0334
img 20220210 wa0334

Leave a Reply