पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. देश में जारी कोरोना कहर के बीच राजस्थान के नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल पिछले कुछ दिनों से लगातार सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान विभिन्न मुददों पर आकर्षित कर रहे है. सोमवार को बेनीवाल ने जहां एलडीसी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का जिक्र किया वहीं रविवार को लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में चल रहे अवैध शराब के कारोबार के रोकथाम की बात की. इसके साथ ही बेनीवाल ने पिछले दिनों सीएम गहलोत द्वारा बिजली व पानी के बिल को दो माह स्थगित किए जाने के निर्णय पर सीएम गहलोत को पत्र लिखकर बिजली व पानी के बिल को पूर्ण रूप से माफ करने की मांग की थी.
सांसद बेनीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट कर एलडीसी भर्ती में हुई धाधली का जिक्र किया. सांसद बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत जी एलडीसी 2018 भर्ती में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आरक्षण व सीटो को लेकर जो धांधली हुई है उस पर आपको व्यक्तिगत बयान देकर सुधार करवाने की जरूरत है, राज्य का युवा जिम्मेदारों के ऐसे कृत्य से निराश है.
श्री @ashokgehlot51 जी LDC 2018 भर्ती में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आरक्षण व सीटो को लेकर जो धांधली हुई है उस पर आपको व्यक्तिगत बयान देकर सुधार करवाने की जरूरत है,राज्य का युवा जिम्मेदारो के ऐसे कृत्य से निराश है !@RajCMO#LDC2018_SCAM #LDC2018_Reservation_Scam
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 13, 2020
सांसद बेनीवाल ने इससे पहले रविवार को सीएम गहलोत को ट्वीट कर पुलिस के संरक्षण में चल रहे शराब के अवैध कारोबार के रोकथाम की बात की. सांसद बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत जी, नागौर सहित प्रदेश में धड़ल्ले से पुलिस अफसरों के संरक्षण में अवैध रूप से शराब बिक रही है, नागौर में एसपी सहित कई थाना अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसमें इनकी संलिप्तता भी जाहिर होती है.
श्री @ashokgehlot51 जी नागौर सहित प्रदेश में धड़ले से पुलिस अफसरों के संरक्षण में अवैध रूप से शराब बिक रही है,नागौर में एसपी सहित कई थाना अधिकारीयो के संज्ञान में होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है उससे इनकी संलिप्तता भी जाहिर होती है !@RajCMO @RajGovOfficial
1/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 12, 2020
सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि लोक डाउन का फायदा उठाकर पुलिस अफसरों के संरक्षण से अवैध व नकली शराब का धंधा पनप गया है, कोई बड़ी शराब दुखान्तिका घटित नहीं हो इसलिए समय रहते रोकथाम आवश्यक है.
श्री @ashokgehlot51 जी लोक डाउन का फायदा उठाकर पुलिस अफसरो के संरक्षण ने अवैध व नकली शराब का धंधा पनप गया है,कोई बड़ी शराब दुखान्तिका घटित नही हो इसलिए समय रहते रोकथाम आवश्यक है !@RajCMO @RajGovOfficial
2/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 12, 2020
यह भी पढ़ें: मजदूर विकास की रीढ़, जोे लोग रास्ते में अटके पड़े हैं, उन्हें घर जाने की छूट दी जानी चाहिए- गहलोत
सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि प्रदेश को कई बार शराब दुखान्तिकाओं की वजह से शर्मशार होना पड़ा, लॉकडाउन में अवैध हथकढ शराब के बढ़े कारोबार से राज्य का आम जन चिंता कर रहा है. आखिर राजस्थान पुलिस शराब माफियाओं को क्यों संरक्षण दे रही है? शराब के ठेके क्यों खुल जाते है?
श्री @ashokgehlot51 जी प्रदेश को कई बार शराब दुखान्तिकाओ की वजह से शर्मशार होना पड़ा,लॉकडाउन में अवैध हथकढी शराब के बढ़े कारोबार से राज्य का आम जन चिंता कर रहा है,आखिर @PoliceRajasthan शराब माफियाओं को क्यो संरक्षण दे रही है ?शराब के ठेके क्यो खुल जाते है ?
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 12, 2020
बता दें, सांसद बेनीवाल ने पिछले दिनों सीएम गहलोत द्वारा बिजली व पानी के बिल को दो माह स्थगित किए जाने के निर्णय पर सीएम गहलोत को पत्र लिखकर बिजली व पानी के बिल को पूर्ण रूप से माफ करने की मांग की थी. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा था अशोक गहलोत जी बिजली व पानी के बिल को माफ ही करें, स्थगित करना राहत की श्रेणी में नही आता, पहले टिडडी, फिर ओला वृष्टि और अब कोरोना, आम उपभोक्ताओं व किसानों की आर्थिक व मनोदशा पर विचार करे व बिल माफ करे.
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी बिजली व पानी के बिल को माफ ही करे,स्थगीत करना राहत की श्रेणी में नही आता ,पहले टिडडी,फिर ओला वृष्टि और अब कोरोना,आम उपभोक्ताओं व किसानों की आर्थिक व मनोदशा पर विचार करे व बिल माफ करे !@pantlp @RajCMO @Bhuwanesh @zeerajasthan_ @News18Rajasthan pic.twitter.com/we9bRaNCLq
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 2, 2020