मतदान के एक दिन पहले पैदल प्रचार पर निकले बेनीवाल, सुजानगढ़-बीदासर में की वोट की अपील: आरएलपी संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मतदान के एक दिन पहले किया पैदल प्रचार, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुजानगढ़ एवं बीदासर मुख्यालय पर पैदल जनसंपर्क कर की पार्टी प्रत्याशी सीताराम नायक के समर्थन में मतदान करने की अपील, इस अवसर पर सीताराम नायक, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, चूरू के जिला अध्यक्ष मदन ढाका, आरएलपी प्रदेश कार्यकारीणी के सदस्य बलदेव सारण भी रहे साथ, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पक्ष में जनता करेगी जमकर मतदान, क्योंकि आरएलपी जनता के हितों के लिए कर रही है संघर्ष लगातार

img 20210416 wa0249
img 20210416 wa0249
Google search engine