पूनियां के दौरे से पहले ढीले पड़े राजे कैंप के सिपहसालार के तेवर, रोहिताश्व बोले- ‘कमांडर जब जाता है बॉर्डर पर तो फौज का बढ़ता है हौसला’: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां आज अलवर दौरे पर, प्रदेशाध्यक्ष के दौरे से पहले वसुंधरा राजे समर्थक और पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के बदले तेवर, रोहिताश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से पूनियां का सम्मान और स्वागत करने की अपील की, रोहिताश शर्मा ने स्वास्थ्य कारणों से दौरे के दौरान नहीं आ पाने की कही बात, रोहिताश शर्मा ने वीडियो मैसेज किया जारी, कहा- ‘थानागाजी में हैं कुछ असामाजिक कार्यकर्ता, जिन्हें पार्टी की रीति-नीति से नहीं है लेना देना, इन कार्यकर्ताओं ने फर्जी अकांउट खोल कर किया दुष्प्रचार, अकाउंट पर कहा गया कि सतीश जी पूनियां का नहीं करें स्वागत, ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ खिलाफ करूंगा कानूनी कार्रवाई, रोहिताश्व शर्मा ने कहा- ‘भाजपा प्रदेशाध्यक्ष होता है सबसे सम्मानीय पद, उनका जितना स्वागत किया जाए उतना है कम, सभी कार्यकर्ता लें इस कार्यकम में बढ़-चढ़कर भाग और प्रदेशाध्यक्ष का करें सम्मान’, रोहिताश शर्मा ने कहा- ‘मेरी तो मांग ही यही थी कि दो साल से अलवर में दो साल से नहीं आया कोई बड़ा नेता, अब प्रदेशाध्यक्ष का अलवर दौरा है तो इससे बढ़ेगा कार्यकर्ताओं में जोश, जब कमांडर बॉर्डर पर जाता है तो फौज होती है प्रफुल्ल्ति, मेरी यही थी मंशा, क्षेत्र में प्रदेशाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे होने पर ही कार्यकर्ताओं का बढ़ता है जोश, वरना छोटे कार्यकर्ताओं को पूछता है कौन?, बड़े अधिकारी तभी दबते हैं जब बड़े नेता करें दौरा, रोहिताश शर्मा ने कहा- ‘मेरी न किसी व्यक्ति से नाराजगी थी न बीजेपी से, मेरी नाराजगी थी कार्यकर्ताओं को नहीं संभालने की, अब हमारे प्रदेशाध्यक्ष जा रहे हैं कार्यकर्ताओं के बीच इससे उनमें आएगा जोश, हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में हैं तो उठानी चाहिए कार्यकर्ता के मन की आवाज, मेरी तबीयत है खराब इसलिए मैं फील्ड में नहीं गया, लेकिन मैंने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम में जाने को कहा, प्रदेश नेताओं पर बयानबाजी को लेकर प्रदेश भाजपा की तरफ से नोटिस झेल चुके हैं शर्मा