राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कटाक्ष(File Photo)
Related
Previous article पूनियां के दौरे से पहले ढीले पड़े राजे कैंप के सिपहसालार के तेवर, रोहिताश्व बोले- ‘कमांडर जब जाता है बॉर्डर पर तो फौज का बढ़ता है हौसला’: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां आज अलवर दौरे पर, प्रदेशाध्यक्ष के दौरे से पहले वसुंधरा राजे समर्थक और पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के बदले तेवर, रोहिताश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से पूनियां का सम्मान और स्वागत करने की अपील की, रोहिताश शर्मा ने स्वास्थ्य कारणों से दौरे के दौरान नहीं आ पाने की कही बात, रोहिताश शर्मा ने वीडियो मैसेज किया जारी, कहा- ‘थानागाजी में हैं कुछ असामाजिक कार्यकर्ता, जिन्हें पार्टी की रीति-नीति से नहीं है लेना देना, इन कार्यकर्ताओं ने फर्जी अकांउट खोल कर किया दुष्प्रचार, अकाउंट पर कहा गया कि सतीश जी पूनियां का नहीं करें स्वागत, ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ खिलाफ करूंगा कानूनी कार्रवाई, रोहिताश्व शर्मा ने कहा- ‘भाजपा प्रदेशाध्यक्ष होता है सबसे सम्मानीय पद, उनका जितना स्वागत किया जाए उतना है कम, सभी कार्यकर्ता लें इस कार्यकम में बढ़-चढ़कर भाग और प्रदेशाध्यक्ष का करें सम्मान’, रोहिताश शर्मा ने कहा- ‘मेरी तो मांग ही यही थी कि दो साल से अलवर में दो साल से नहीं आया कोई बड़ा नेता, अब प्रदेशाध्यक्ष का अलवर दौरा है तो इससे बढ़ेगा कार्यकर्ताओं में जोश, जब कमांडर बॉर्डर पर जाता है तो फौज होती है प्रफुल्ल्ति, मेरी यही थी मंशा, क्षेत्र में प्रदेशाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे होने पर ही कार्यकर्ताओं का बढ़ता है जोश, वरना छोटे कार्यकर्ताओं को पूछता है कौन?, बड़े अधिकारी तभी दबते हैं जब बड़े नेता करें दौरा, रोहिताश शर्मा ने कहा- ‘मेरी न किसी व्यक्ति से नाराजगी थी न बीजेपी से, मेरी नाराजगी थी कार्यकर्ताओं को नहीं संभालने की, अब हमारे प्रदेशाध्यक्ष जा रहे हैं कार्यकर्ताओं के बीच इससे उनमें आएगा जोश, हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में हैं तो उठानी चाहिए कार्यकर्ता के मन की आवाज, मेरी तबीयत है खराब इसलिए मैं फील्ड में नहीं गया, लेकिन मैंने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम में जाने को कहा, प्रदेश नेताओं पर बयानबाजी को लेकर प्रदेश भाजपा की तरफ से नोटिस झेल चुके हैं शर्मा
Next article राजेन्द्र राठौड़ का ओम थानवी पर तंज, लिखा- ‘कुलपति में आखिरकार ऐसी क्या है खासियत, कि सरकार ने 3 यूनिवर्सिटी सौंपी’: पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी फिर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निशाने पर, राठौड़ ने किया ट्वीट,- ‘प्रतिदिन प्रधानमंत्री जी पर अनर्गल कटाक्ष करने वाले हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति में आखिरकार ऐसी क्या है खासियत, जिस खूबी की बदौलत सरकार ने उन्हें 3 विश्वविद्यालयों का सौंपा प्रभार, व्यक्ति विशेष पर मेहरबानी का ही है परिणाम कि आखिर महामहिम राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार हटाने के लिए राज्य सरकार को देना पड़ा निर्देश’, दरअसल राजभवन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को लिखे पत्र का है ये मामला, पत्र में थानवी को एमडीएस यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त चार्ज हटाने के लिए लिखा पत्र, थानवी हैं अभी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति, साथ ही एमडीएस और आरएलडी कौशल विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज, इस पर राजभवन की ओर से शिक्षा विभाग के पास भेजा गया है पत्र, इस पत्र में एमडीएस विश्वविद्यालय के चार्ज हटाने का एक्शन लेने की कही गई है बात, पत्र में अजमेर का चार्ज संभालने में असुविधा होने की लिखी गई है बात, इस पत्र को लेकर राठौड़ ने थानवी पर साधा निशाना, इससे पहले भी राठौड़ ने थानवी के घर के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से पास किए गए 20 लाख को लेकर भी किया था ट्वीट, जिस पर थानवी ने राठौड़ को दिया था जवाब कि- ‘यूनिवर्सिटी की राशि में से नहीं लिया एक भी ढेला’, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वीसी ओम थानवी रहे हैं वामपंथी विचारधारा के वरिष्ठ पत्रकार, थानवी अशोक गहलोत के माने जाते हैं करीबी, हालही में थानवी ने सचिन पायलट को लेकर भी की थी एक टिप्पणी, जिस पर थानवी को करना पड़ा था सवालों का सामना